Health Articles And Health News in Hindi

Google Ads

Breaking

winter dry skin: सर्दियों में सुखी त्वचा से छुटकारा कैसे पाएँ


Winter-dry-skin

सर्दियों का मौसम एक ऐसा मौसम है जिसमे लोगों की स्किन शुष्क और बेजान हो जाती है। देखने में काफी भद्दी भी लगती है। लेकिन यहाँ हर तरह के स्किन प्रॉबलम का इलाज दिया जा रहा है।...winter dry skin

भाई ठंड में त्वचा का सुखना एक आम बात है और लगभग सभी लोग इससे परेशान हैं। अलग-अलग लोगों को इस मौसम में अपनी स्किन के लिए अलग-अलग चिंता बनी रहती है। किसी की स्किन रूखी और शुष्क हो जाती है, किसी की खुजली से भरी हो जाती है, किसी के स्किन पर सफ़ेद दाग दिखने लगते हैं। खैर अब चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि हम यहाँ आचार्य चरक के आयुर्वेदिक नुस्खे आपके सामने पेश कर रहे हैं। इनका इस्तेमाल करें और पोसिटिव असर तो आप खुद देख पाएंगे ही। यहाँ अलग-अलग क्वालिटी वाली स्किन के लिए अलग-अलग उपाय बताए जा रहे हैं।.winter dry skin

साधारण ड्राई स्किन
अगर आपकी स्किन एक नॉर्मल ड्राई स्किन है तो इन सर्दियों में इन्हे बचाने के लिए आप एलोवेरा और नींबू से बना मिक्स्चर का क्लीनर इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा तो इन सब मामलों में काफी लाभदायक है ही और साथ ही नींबू आपके स्किन की सारी मैल को दूर कर देगा। एलोवेरा आपकी स्किन को मोइश्चराइज़ करता है और लंबे समय तक उन्हे तारो-ताजा बनाए रखता हैं। क्योंकि यह त्वचा की मरी हुई कोशिकाओं को हटा देता है और हमेशा नई कोशिकाओं को विकसित करता है। इसके अलावे भी एलोवेरा के कई गुण हैं। आप इसे बेहतर रूप से जानने के लिए हमारे दूसरे आर्टिकल को जरूर पढ़ें।......winter dry skin

ज्यादा ड्राई स्किन
अगर आपकी स्किन ज्यादा शुष्क और ड्राई है तो आप कृपया इन सर्दियों में साबुन का इस्तेमाल करने से बचें। आप अपने चेहरे पर तो लगाएँ ही नहीं। चेहरे को साफ करने के लिए आप साधारण या गरम पानी का प्रयोग कर सकते हैं। इस तरह की स्किन के लिए आप स्नान करने से पहले नींबू और हल्दी क्रीम जरूर लगाएँ। हल्दी में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट आपकी स्किन को अधिक नमी देते हैं और उन्हे नम बनाए रखते हैं। नहाने के बाद आप हल्दी के गुणो को बरकरार रखने के लिए थोड़ा सा लोशन लगा लें।.........winter dry skin

फटी हुई स्किन
जब बात त्वचा के देखभाल की आती है और खासकर सर्दियों के मौसम में तो अधिकांश लोग अपने पैरों को भूल जाते हैं। यह हमारे शरीर का एक ऐसा अंग है जिसे हमेशा से नजरअंदाज किया जाता है। खैर फटी एडिया भी इस सर्दी की बहुत बड़ी समस्या है। इसे ठीक करने के लिए आप हल्के गुनगुने पानी में इसे 10-15 मिनटों के लिए डुबाएँ रखें या इन्हे बार-बार भिंगोएँ। भिंगाने के बाद आप इसे एक प्युमिक स्टोन से साफ करें और इस पर कोई हील केयर क्रीम लगाएँ। रात में सोने के समय आप फटी हुई एड़ियों को कपड़े से बांध कर सोएँ। एक सप्ताह तक ऐसा करने पर इसका असर आप जरूर देख पाएंगे।...winter dry skin

हाथों के लिए
आपका हाथ आपके लिए बहुत ज्यादा काम करता है। पूरे दिन यह ठंडे पानी और हवा के संपर्क में रहता है। इसलिए हाथों की स्किन का शुष्क हो जाना भी स्वाभाविक है। इससे बचने के लिए आप नींबू का रस निकाले और उसमे थोड़ा चीनी मिलाकर अपने हाथों पर लगाएँ। और हाँ बर्तन या कपड़े धोने के तुरंत बाद अपने हाथों पर मोइश्चराइजर क्रीम जरूर लगाएँ।......winter dry skin

स्किन को रोजाना मोइश्चराइज़ करें
ठंड में त्वचा की बाहरी परत सुख जाती है। इस कारण इसे रोजाना मोइश्चराइज़ करना बेहद जरूरी होता है। आप इसके ले शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं। केले का मास्क भी इस्तेमाल किया जा सकता है। या फिर आप मार्केट में पाए जाने वाले बेहतर क्वालिटी के लोशन भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो भी हल्की सफाई के बाद आपको इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।.......winter dry skin
दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें।

No comments:

Post a Comment

Thanks For Your Comment. We shall revert you shortly.

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages