Process Of Liver Damage By Alcohol: भाई आज मैं बहुत खुश हूँ! तो चल दे पार्टी ! भाई आज कुछ अच्छा नहीं हुआ मेरे साथ ! तो चल गम बांटते हैं! हालात चाहे कोई भी हो, पर आज के अधिकांश नवयुवकों के लिए शराब उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। खुशी हो तो शराब और अगर दुखी हो तो भी शराब। लेकिन यह शराब आपको को किन-किन जगहों से नुकसान दे रहा है इसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।
Process Of Liver Damage By Alcohol: मुद्दे पर आने से पहले कुछ जरूरी बातों पर चर्चा कर लेते हैं। साइकोलॉजी के अनुसार शराब का सेवन करने वाला व्यक्ति समाज से कुछ अलग-थलग भी रह सकता है। इसका कारण यह है कि शराब व्यक्ति के मन-मस्तिष्क पर इस प्रकार घात करता है कि व्यक्ति को पूरा समाज अपना दुश्मन लगने लगता है। इसलिए आपने शराब पीने वालों के मुँह से अधिकतर यह सुना होगा “मुझे किसी से लेना-देना नहीं।” या फिर “मैं किसी से नहीं डरता।"" यह पीने वाले व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक सभी स्तर पर गिरा देता है। अगर किसी व्यक्ति के पास अपूर्ण प्रतिभा है और शराब ने उसके अंदर अपनी जगह बना ली है तो उसकी सारी प्रतिभा मर जाती है या फिर लोगों द्वारा उस प्रतिभा का कोई महत्व नहीं दिया जाता है।....Process Of Liver Damage By Alcohol
खैर विषय पर आते हैं और हम आपको यह बताते हैं की अल्कोहल शराबी के लिवर की क्या हालत बनाता है।....Process Of Liver Damage By Alcohol
लिवर में फैट जम जाता है
लगभग सभी इंसान एक हष्ट-पुष्ट लिवर के साथ जन्म लेता है (अपवाद जन्मजात बीमारग्रस्त)। लेकिन अल्कोहल का आपके लिवर को बदतर बनाने का यह पहला चरण है। दरअसल दारू इंसान के यकृत में पहुँचकर मांसपेशियों को फुलाना आरभ करती है। हालांकि यह प्रथम चरण है इसलिए फूलने की मात्र उतनी अधिक नहीं होती है। लेकिन फूलने के बाद उस जगह की कमी को पूरा करने के लिए आपके शरीर के अन्य हिस्सों से फैट आकार वहाँ जमा हो जाती है। अपने ऐसे कई लोग द्खे हैं जिनके शरीर में फैट की मात्रा कम है और पेट में ज्यादा। ज्यादा मतलब शरीर के ढांचे के अनुसार ज्यादा।......Process Of Liver Damage By Alcohol
इस स्टेज में कुछ समस्या हो सकती है जैसे कि पेट में दर्द होने की समस्या या फिर कुछ और। लेकिन अगर इंसान तुरंत डॉक्टर से संपर्क करता है और डॉक्टर के शराब छोड़ने की सलाह को मानता है तो दवाइयों के असर और शरीर के इम्यून सिस्टम के मरम्मत गुण के कारण बच सकता है। अगर नहीं करता है तो यहाँ से दूसरी स्टेज शुरू हो जाती है।......Process Of Liver Damage By Alcohol
अल्कोहल हेपाटाईटिस
इस चरण में पेट में फैट तो बढ़ता ही है और साथ ही साथ लिवर की कुछ कोशिकाएँ मरने लगती है। पेट की दाहिनी तरफ जहां पर लिवर स्थित होता है, उस तरफ से परेशानी या बेचैनी का आभास होने लगता है। इस चरण में रोगी को हल्का बुखार भी आ सकता है और पीलिया रोग भी उत्पन्न हो सकता है। लिवर के खराब होने का यह दूसरा चरण है और इसका पता अल्ट्रासोनोग्राफी से किया जाता है। अगर रोगी इस स्टेज में भी अल्कोहल का सेवन करना छोड़ दे तो 6 महीने में वह ठीक हो सकता है। इसका कारण यह है की शरीर की मरी हुई कोशिकाएँ इम्यून सिस्टम के कारण धीरे-धीरे ठीक होने लगती है। इस अवस्था तक शरीर के इम्यून सिस्टम पर उतना अधिक असर नहीं होता है। अगर दारू छोड़ दिया जाए तो कोशिकाएँ फिर से नॉर्मल हो जाती हैं। लेकिन अगर अभी भी नहीं छोड़ पाए तो अंतिम स्टेज शुरू हो जाता है।......Process Of Liver Damage By Alcohol
अल्कोहल सिरोसिस या लिवर सिरोसिस
ऊपर के दिए गए दोनों स्टेज तक पहुँचने के बाद भी अगर इंसान शराब नहीं छोड़ता है और अपनी ड्रिंक लगातार बनाए रखता है तो अंतिम और भयानक स्टेज शुरू हो जाती है। इस चरण को अल्कोहल या लिवर सिरोसिस कहा जाता है। इस अवस्था तक पहुँचने के बाद लिवर कभी भी नॉर्मल नहीं हो पता है। इस चरण में इंसान को पीलिया होने के साथ-साथ और भी कई प्रकार की समस्या होने लगती है, जैसे उसके पैरों में सूजन, पेट फूल जाना, पेट में पानी भर जाना आदि। इस अवस्था में खून की उल्टी भी हो सकती है और मरीज कभी भी बेहोश हो सकता है।.......Process Of Liver Damage By Alcohol
इसके अलावे शरीर को और भी कई नुकसान झेलने पड़ते हैं जैसे :
Ø दिमाग सुस्त बन जाता है।
Ø हाजमा खराब हो जाता है और पेट में जलन की समस्या होने लगती है।
Ø याददाश्त कमजोर होने लगती है।
Ø हाई-ब्लड प्रेशर की समस्या होती है।
Ø एनीमिया अर्थात नींद में कमी होने लगती है।
Ø नींद में कमी से शरीर में कई प्रकार के रोगों को निमंत्रण मिलता है।
Ø पुरुषों की वीर्य की क्वालिटी पर असर पड़ता है।
Ø मिर्गी होने की संभावन अधिक हो जाती है।
Ø ब्रेन की कोशिका सिकुड़ जाती है और दिमाग ठीक से काम नहीं कर पाता है।
Ø हार्ट पर काफी बुरा असर पड़ता है।
Ø इम्यून सिस्टम कमजोर बन जाता है। इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए किन फूड्स की जरूरत है।
Ø लिवर इन्फेक्शन की दर काफी बढ़ जाती है।
Ø ट्यूबरक्लोसिस या टीवी हो जाती है।
Ø शरीर में निमोनिया जैसी बीमारियाँ घर बना लेती हैं। मतलब बार-बार होती हैं।..........Process Of Liver Damage By Alcohol
अगर आपको यह जानकारी जरूरी और कारगर लगी तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि लोग इसे अधिक जान पाएँ।
No comments:
Post a Comment
Thanks For Your Comment. We shall revert you shortly.