Dengue Treatment: हर साल इस Dengue शब्द से आतंक का माहौल बना रहता है। आखिर ऐसा हो भी क्यों न, इसके कारण बहुत सारे लोग अपनी जान गवाँ रहे हैं। चलिए सीधे मुद्दे पर आते हैं और आपका समय नष्ट किए बिना इसकी सारी जरूरी बातों पर चर्चा आरंभ करते हैं।
डेंगू एक प्रकार का वाइरस है जो मनुष्य से मच्छरों में और फिर मच्छरों से दूसरे व्यक्ति में ट्रांसफर होता है। जब इसका वाइरस शरीर में प्रवेश करता है तो इससे होने वाला बुखार काफी दर्दनाक होता है।.....Dengue Treatment
डेंगू बुखार क्यो होता है?
अगर आपके इलाके में किसी एक व्यक्ति को यह बुखार हो तो पूरा मुहल्ला इससे कुछ दिनों के अंदर प्रभावित हो सकता है। इसका कारण यह है कि जब मादा एंडीज़ मच्छर डेंगू से संक्रमित व्यक्ति का रक्त किसी दूसरे व्यक्ति में ट्रांसफर कर देती है तो वह व्यक्ति इसके प्रभाव में आ जाता है। ध्यान देने वाली बात यह है की यह मच्छर दिन में बहुत ज्यादा मात्रा में एक्टिव होते हैं। इनके शरीर पर धारियाँ होती हैं और यह ठंडे तथा छायादार जगहों पर रहते हैं। यह अपने अंडे रुके हुए पानी पर देते हैं और इनके अंडे पानी के सुख जाने के बाद भी एक साल तक जीवित रह सकते हैं।......Dengue Treatment
डेंगू के लक्षण
डेंगू वाइरस के शरीर में प्रवेश करने के 3-14 दिनों के भीतर इनका लक्षण दिखना शुरू हो जाता है। डेंगू बुखार से पीड़ित व्यक्ति में यह सब देखा जाता है :..............Dengue Treatment
- जब बुखार आता है तो बहुत ज्यादा ठंड लगती है।
- स्किन पर लाल चकत्ते पड़ने लगते हैं।
- भूख बहुत कम लगती है।
- जी मिचलाने लगता है और उल्टी के साथ-साथ दस्त भी हो सकता है।
- बुखार के साथ आँखों और सिर में काफी दर्द होता है।
- शरीर के जोड़ों में ज्यादा दर्द होता है।
- जोड़ो के दर्द से पीड़ित कराहने लगता है।
- नाजुक स्थिति में नाक और आँख से खून आने लगता है।............Dengue Treatment
बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें......Dengue Treatment
क्या-क्या करें
- सबसे पहले तो आप अपने आप को मच्छरों से दूर रखे और इसके लिए आप प्राकृतिक तरीकों को भी अपना सकते हैं।
- खिड़की और दरवाजे पर जाली लगवाएँ, हो सके तो एक मच्छरदानी काटकर खिड़की को अच्छी तरह से ढँक दें। बिलकुल एक पर्दे की तरह जिससे की आपको धूप और हवा भी मिले और साथ ही साथ मच्छर भी न प्रवेश कर पाएँ।
- अपने घर में नीम की पत्तियों का धुआँ फैलाएँ। इस धुएँ को खासकर रेफ्रीजरेटर, कूलर और दरवाजों के कोनो के पास जरूर फैलाएँ।
- घर के आस-पास जमे पानी जमा को साफ करें। अगर आपके घर की खिड़की या फिर आस-पास पानी जम जाए तो उसे निकलने का रास्ता बना दें।
- पक्षियों का पानी सप्ताह भर में दो बार जरूर बदलें।
- अपने घर के बच्चों को लंबी बाजू वाले कपड़े पहनाएँ और उनकी पतलून भी कुछ ऐसी हो जिससे उनके पैर ढंके हो। साथ ही साथ अगर आप बच्चों को मोजे पहनाकर रखते हैं तो यह काफी अच्छा होगा।......Dengue Treatment
- अगर आपके घर में कूलर है तो उसके पानी को हर सुबह और शाम को जरूर बदलें। इसका कारण यह है की कूलर का पानी एक स्थिर पानी है और यह डेंगू मच्छर के प्रजनन और अंडे देने की सबसे उत्तम जगह है।
- अपने और अपने बच्चों के शरीर पर मच्छरों को दूर रखने वाली क्रीम लगाएँ।........Dengue Treatment
- घर के आस-पास मच्छरों को मारने वाली दवाओं का छिड़काव करें।
- मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करें।
- प्लेटलेट्स की समय-समय पर जांच करवाएँ।.......Dengue Treatment
क्या न करें
- अगर आपको किसी प्रकार का लक्षण दिखे या फिर केवल बुखार ही हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। किसी दादी या नानी का नुस्खा न अपनाएं।
- बाजार से किसी प्रकार की दवा न खाएं।
- शरीर और जोड़ों में दर्द के लिए बिना डॉक्टर दिखाए किसी भी प्रकार की दर्द निवारक दवा न लें क्योंकि यह आपके शरीर के किसी भी स्थान से रक्तस्त्राव का कारण बन सकता है। डेंगू में रक्तस्त्राव काफी घातक हो जाता है।
- कूलर का प्रयोग न करें। अगर करते हैं तो इसका पानी नियमित रूप से बदलें।.........Dengue Treatment
दोस्तों इस छोटे से लेख में डेंगू से संबन्धित हर जानकारी देने का संभव प्रयास किया गया है। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें।......Dengue Treatment
No comments:
Post a Comment
Thanks For Your Comment. We shall revert you shortly.