कई बार हमारे सामने कुछ ऐसे लोग आते हैं जो सच में बहुत सुंदर होते हैं और कई बार कुछ ऐसे लोग भी आते हैं जो सच में खूबसूरत तो हैं पर अपनी कुछ कमियों के कारण मात खा जाते हैं। स्त्रियों के लिए उनको खूबसूरती बहुत मायने रखती है। उनके पूरे चेहरे का हर एक भाग उनके सौंदर्य को दर्शाता है। आज हम यहाँ बात करने जा रहे हैं चेहरे की खूबसूरती के सबसे जरूरी हिस्से की, यानि कि आपकी पलकों के बारे में।
पलकें जरूरी क्यों होती हैं - चेहरे की खूबसूरती के लिए पलकें काफी जरूरी होती हैं। यह आपके चेहरे पर एक अनोखा आकर्षण लाती हैं। एक रिसर्च के अनुसार जिन स्त्रियों की पलकें लंबाई में छोटी होती हैं, वह खूबसूरत होते हुए भी आकर्षक नहीं लगती। साथ ही साथ जिन स्त्रियों की पलकें लंबी होती हैं, वह कम खूबसूरत होते हुए भी उनकी पलकें उनकी खूबसूरती की कमियों को ढँक लेती हैं।
तो आइये हम यह देखते हैं कि आप अपनी आँखों की पलकों को कुछ ही समय में कैसे बढ़ा सकती हैं और इन्हे कैसे आकर्षक बना सकती हैं। इसके लिए आपको किसी सैलून में जाने की कोई जरूरत नहीं है। आप इसे अपने घर पर ही आसानी से आकर्षक बना सकती हैं। इसके लिए आपको इन टिप्स को अपनाना होगा।
भारी मेकअप उतार लें
ऐसा कई बार होता है कि आपको किसी बड़ी पार्टी में जाना है और आपके लिए मेकअप बहुत जरूरी है। आपने मेकअप भी कर लिया। पर चिंता की कोई बात नहीं, आपने मेकअप कर भी लिया हो तो यह आपकी पलकों को उतना नुकसान नहीं देगा। पर यह नुकसान तो तब पहुंचाता है जब आप अपने मेकअप को रात भर ऐसे ही छोड़ देते हैं। मेकअप के सामानों में बहुत सारे केमिकल्स होते हैं और आप इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं। ज्यादा देर तक रहने पर यह केमिकल्स आपकी आँखों के आस-पास की सारी जगहों पर असर डालते हैं। आपकी आँखों की पलकें और इसके पास की स्किन काफी कोमल होती है। इस कारण आप जब भी मेकअप करें तो रात को सोने से पहले उसे जरूर उतार लें। इसका कारण यह है कि मेकअप के केमिकल्स आपकी पलकों से जरूरी मोइस्चराइजर चुरा लेते हैं और उनमे से चमक खो जाती ही है और साथ ही साथ इससे उनकी ग्रोथ पर भी काफी असर पड़ता है।
ऑलिव ऑयल
जरूरी क्यों है - ऑलिव ऑयल या जिसे हिन्दी में जैतून का तेल भी कहते हें, पलकों को तेजी से बढ़ाने में काफी मदद करते हैं। आप यह जान लें कि जैतून के तेल में विटामिन ई और फोलिक एसिड पाया जाता है। विटामिन ई आपकी पलकों की बालों को सारे जरूरी पोषण प्रदान करता है और उन्हे बढ्ने में मदद करता है। फोलिक एसिड आपकी पलकों को जड़ से मजबूत बनाता है। यह आपकी पलकों को घना बनाने के घरेलू उपायों में से एक है।
कैसे इस्तेमाल करें - इसके लिए आपको हर रात अपने बेड पर जाने से पहले इसका इस्तेमाल करना होगा। आप ऑलिव ऑयल की शीशी लीजिए और कॉटन के टुकड़े लीजिए। अब आप इन टुकड़ों को ऑलिव ऑयल में भिंगा दीजिए। भिंगाने के बाद धीरे-धीरे इसके अपने पलकों पर लगाइए। ध्यान रखने की जरूरत है क्योंकि आपकी पलकें काफी नाजुक होती हैं। यह शरीर के सबसे नाजुक हिस्से की रखवाली करती हैं। इसलिए आप जितनी सावधानी से हो इस तेल का इस्तेमाल करें। सुबह उठने के बाद आप ठंडे पानी की मदद से इसे धो लीजिए।
ग्रीन टी
जरूरी क्यों है - आजकल ग्रीन टी काफी प्रचालन में है और इसके अधिक इस्तेमाल का प्रमुख कारण इसकी अच्छाइयाँ और इसके गुण हैं। आज काफी कम इंसान होंगे जो ग्रीन टी के फ़ायदों के बारे में नहीं जानते होंगे। दरअसल, ग्रीन टी के कई सारे फायदे हैं। यह हमारी स्किन के लिए, दाँतों के लिए, वजन के लिए, पलकों के लिए, आँखों के लिए और भी बहुत सी जरूरी चीजों के लिए जरूरी होता है। आप हमारे दूसरे आर्टिकल में इसके लाभ के बारे में पढ़ सकते हैं।
इस्तेमाल कैसे करें - इसका इस्तेमाल करने में कोई बड़ी बात नहीं है। आपने चाय पी ली है और टी ने आपके पूरे स्वास्थ्य पर लाभकारी असर छोड़ा है। अब उसकी पत्तियों की बारी है। लेकिन ध्यान रहे इसके लिए आपको बिना चीनी वाली चाय बनानी पड़ेगी। आप बिना चीनी के ग्रीन टी बनाइये और इसमे अपने अनुसार चीनी मिलाकर पी लीजिए। इसकी पत्तियों को या फिर टी बैग को थोड़ा सा ठंडा होने के लिए छोड़ दीजिए। अब आप एक कॉटन का टुकड़ा लीजिए और इस इस टी बैग के ऊपर दबाइए। इससे बैग के अंदर के सारे लिक्विड्स कॉटन में आ जाएंगे। अब आप इसे अपनी पलकों पर लगाइए। इसे 15-20 मिनटों तक ऐसे लगा रहने दीजिए और फिर उसे ठंडे पानी की मदद से धो लीजिए।
एलोवेरा
जरूरी क्यों है - एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जिसके गुणों के बारे में न जानकर लोग इसे बाहर फेंक देते थे। लेकिन भला हो हमारे आचार्य पतंजलि का जिन्होने इसकी खूबियों के बारे में हमे बताया। यह झाड़ी भी ग्रीन टी की ही तरह हमारे पूरे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है। इससे एसिडिटी, कब्ज और स्किन की समस्या समेत कई सारी दूसरी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। अगर आप इसकी खूबियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं। यह पलकों की ग्रोथ को बढ़ा देता है।
कैसे इस्तेमाल करें - इस लाभकारी नेचुरल औषधि को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको एलोवेरा के पत्तों को अच्छी तरह से साफ करना होगा और एक चम्मच में उनका रस निकाल लेना होगा। इसके बाद इस रस को एक कॉटन के टुकड़े की मदद से अपनी पलकों पर लगा सकते हैं। आप चाहें तो इसमे जोजोबा ऑयल या फिर दूसरी कोई विटामिन ई युक्त तेल भी मिला सकते हैं। इसे अपनी पलकों पर लगाने के 15 मिनटों के बाद आप इसे ठंडे पानी से धो लीजिए।
No comments:
Post a Comment
Thanks For Your Comment. We shall revert you shortly.