यकीन मानिए पहले इस कीमती जड़ी-बूटी को लोग झाड-जंगल समझकर उतना महत्व नहीं देते थे। लेकिन भला हो हमारे आचार्य पतंजली जी का जिन्होने इसकी खूबियों के बारे में हमे बताया और इसके गुणो को हमारे सामने पेश किया। वैसे तो यह एक टेढ़ा-मेढ़ा छोटा सा पौधा है मगर इसकी खूबियाँ इसके कद से कई गुना ज्यादा है। सनबर्न, एक्जिमा और छालरोग, गैस की समस्या, एसिडिटी और भी न जाने कितनी ही समस्याओं का इलाज यह अकेले ही कर सकता है। आप इस आर्टिक्ल में एलोवेरा के कई चौकाने वाले फ़ायदों के बारे में जानेंगे।
ड्राई स्किन के लिए
एलोवेरा में बहुत सारी जरूरी चीजें पाई जाती हैं जैसे कि इसमे खनिज, एंजाइम, एंटीऑक्सिडेंट्स, और विटामिन ए, सी और ई मौजूद होती है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह सब एक साथ काम करती हैं जिससे स्किन की सारी प्रॉब्लेम्स को एक साथ दूर किया जा सकता है। एलोवेरा एक बहुत ही अच्छा प्रकृतिक मोइस्चराइजर होता है। इसमे पॉलीफेनोल भी होते हैं जो आपके स्किन की बढ़ती उम्र को रोकने में मदद करती है और साथ ही साथ स्किन-कैंसर के जोखिमों को भी कम कर देता है।
मेकअप रिमूवर के रूप में
कई बार आपके साथ ऐसा होता ही है कि आपने किसी पार्टी में जाने के लिए किसी भारी मेंकअप का इस्तेमाल कर लिया हो और अब उससे छुटकारा पाने की चिंता लगी है। आप चाहे तो मार्केट में मिलने वाले कई सारे प्रोडक्ट्स में से किसी एक का इस्तेमाल तो कर सकती हैं लेकिन वह कहीं न कहीं आपकी स्किन पर कोई नुकसान तो जरूर पहुंचाएगा। लेकिन एलोवेरा एक प्रकृतिक मेंकअप रिमुवर है। आप इसे अपने भारी मेंकअप से छुटकारा पाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
एक अच्छी शेविंग क्रीम
एलोवर एक बेहतर शेविंग क्रीम के रूप में भी काम करता है। अगर आप इससे शेविंग करते हैं तो सबसे अच्छी बात यह होगी की आपको किसी प्रकार का आफ्टर शेव क्रीम या लोशन का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। हालांकि यह एक अच्छा मोइस्चराइजर क्रीम तो है ही, साथ ही साथ यह एक एंटी-सेप्टिक क्रीम भी है। तो आप इसका इस्तेमाल अपने शेविंग क्रीम के रूप में भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको 1/3 कप एलोवेरा जेल, 1/4 कप साबुन, 1 चम्मच बादाम का तेल, 1/4 कप गर्म पानी, 1 चम्मच विटामिन ई तेल, और नीलगिरी के तेल की 5 बूँदें। उपयोग करने से पहले अच्छी तरह से शेक, और छह महीने तक रेफ्रीजरेटर में रखें।
अनोखा फेस वाश
यह एक फ़ेस वाश भी है। आपलोगों ने भी कई बार टीवी में ऐड देखा होगा और इसके बारे में जरूर जानते होंगे। कई लोग जब अपना फेस वाश खरीदते हैं तो उसमे एलोवेरा को जरूर तलाशते हैं। तो यह बताने की जरूरत नहीं की एलोवेरा एक अच्छा फेस वाश भी है।
माउथ फ्रेश्नर
हमलोगों में से कितने ही लोग ऐसे हैं जिन्हें सांस में बदबू की परेशानी है। कई लोग तो न जाने कितने पैसे खर्च करके मार्केट से चमकीले रैपर में ढ़का माउथ फ्रेश्नर भी खरीद लाते हैं। लेकिन आप यह जान लें की आपके घर के बगीचे में या फिर पड़ोसी के घर में पाया जाने वाला एलोवेरा इस समस्या को खत्म कर सकता है। बस आप आधा कप गर्म पानी या फिर एपल जूस में थोड़ी मात्र में साबून मिलाएँ और इसमे एलोवेरा का जेल या फिर एलोवेरा की पत्ती अच्छे से धो कर डाल दीजिए। इसे मिलाएँ, फिर गार्गल कर लीजिए। इसमे पाया जाने वाला बी-सिटिस्टरोल नामक एंटी-इनफ्लेमेटरी तत्व साँसो की बदबू को दूर करता है।
सुखी और फटी एड़ियाँ
सर्दियों के मौसम में यह एक आम समस्या है और इस समस्या से बहुत सारे लोग परेशान रहते हैं। लेकिन एलोवेरा इस मामले में भी आपकी मदद कर सकता है। इसमे पाई जाने वाले खनिज और विटामिन आपकी फटी और सुखी एड़ियों को कोमल बना देगी। इसके लिए आप 1/2 कप ओट्स या दलिया, 1/2 कप मकई, 4 चम्मच एलोवेरा जेल, और 1/2 कप अनसैटेड बॉडी लोशन मिलाएं और इसे अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके बाद आप इसे अपनी एड़ियों पर लगा लीजिए और 10-15 मीनाओं के बाद इसे गर्म पानी से धो लीजिए।
No comments:
Post a Comment
Thanks For Your Comment. We shall revert you shortly.